15 मार्च से मध्यप्रदेश के सयुक्त मोर्चा संघ परियोजना अधिकारी ,पर्यवेक्षक एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका संघ के आह्वान पर अपनी जायज मांगो को लेकर सभी सामूहिक अवकाश पर है ।
जिसमें जिला सीधी के परियोजना अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री शिवानंद शुक्ला जी द्वारा बताया गया कि आगनवाड़ी केंद्रों में दिनाक 15 मार्च से ताला बंद है 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों का पोषण एवम गर्भवती धात्री माताओं को पोषण स्वास्थ और साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृत्व बन्दना योजना , का लाभ पात्र हितग्रहियों तक नही पहुच रहा है, जिससे पोषण स्वास्थ्य देखभाल प्रभावित हो रहा है ।
लेकिन आज 10 दिन से अभी तक मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी का ध्यान इनकी ओर नही है, जिसके लिए सभी लाडली बालिकाएं आज सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं एवम कर्मचारी अधिकारी के पक्ष में क्षेत्र की लाडली बालिकाएं अपने लाडले मामा जी से अनुरोध कर रही है कि आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं के एवम महिला बाल विकास के सभी कर्मचारियों की मांगों को सुने एवम सहानुभूति पूर्वक विचार करें इसके लिए बालिकाओं द्वारा आज दिनाक 24 मार्च को पोस्ट कार्ड भेज गया मामा जी को ।
ज्ञात हो कि प्रदेश भर में एक लाख से ज्यादा आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका और 3500 पर्यवेक्षक एवम 453 परियोजना अधिकारी सामूहिक अवकाश एवम हड़ताल पर है।