नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले से 65 किलोमीटर दूर स्थित अमरपुर चौकी में आज हुई लोकायुक्त की कार्यवाई से उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने अमरपुर चौकी में पदस्थ निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक को 4 हजार पांच सौ रुपये की रिश्वत मामले में ट्रैप किया है।
मछली चोरी का था मामला :
बताया गया कि उमरिया जिले के ग्राम खलौंध निवासी चंदन लोनी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाई को अंजाम दिया। मछली चोरी का मामला था, जिसमें अमरपुर प्रभारी एसआई अमित पटेल और एएसआई सोहनलाल ने पांच हजार रुपये के रिश्वत की मांग की थी। घूंस लेन-देन के लिए रकम चार हजार पांच सौ रुपये तय की गई, जिसे अमरपुर पुरानी पुलिस चौकी के समीप निवासी मोहम्मद सत्तार के पास जमा करने की बात कही गई।
दो पुलिसकर्मी सहित एक ग्रामीण :
जानकारी फरियादी ने लोकायुक्त को दी, रिश्वत मामले की पुष्टि करते हुए लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने अपने 15 सदस्यीय दल के साथ कार्यवाही की। बताया गया कि लोकायुक्त कार्यवाही में अमरपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित पटेल, सहायक उप निरीक्षक सोहनलाल के साथ एक ग्रामीण मोहम्मद सत्तार को आरोपी बनाया है।