नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी पेय जल योजना के तहत ब्रदर्स ब्रिज कन्ट्रेक्शन कंपनी के द्वारा पाईपलाईन डालने का कार्य जेसीबी के माध्यम से करवाया जा रहा था, बीते दिन गुरुवार को एक जेसीबी मशीन खोली कृष्णा कालोनी में पाईप लाईन डालने हेतु खुदाई कर रही थी, जहां 9 दिसंबर की शाम करीब 04.30 बजे क्षेत्र का निगरानी गुण्डा बदमाश शीतल उर्फ फुकलू कोल अपने चार अन्य साथियों के साथ कार्यस्थल पर पहुंच कर पैसों की मांग करने लगा, पैसे ना देने पर उक्त बदमाश द्वारा जेसीबी संचालक महेश नायक के साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर जान से मार डालने का भय दिखाकर सोने की चेन, विवो कंपनी का मोबाईल व दो हजार रूपये नगद व पर्स में रखे कागजातों सहित कुल 19 हजार रूपये लूट कर भाग गये। जिसके बाद पीड़ित के शिकायत पर पर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुध्द धारा 294, 394, 395, 397 भादवि व 25बी आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया। एसपी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम का गठन कर लगातार थाना प्रभारी एवं सायबर टीम को निर्देशित किया गया, जहां महज चंद घंटों के भीतर ही आरोपी शीतल उर्फ तेजबहादुर उर्फ फुकलू कोल पिता स्व0 राजाराम कोल उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं. 03 गदहा दफाई, दिव्यांश उर्फ देव झारिया पिता रामकिशोर झारिया उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 13 नौरोजाबाद, प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ सुक्कू उर्फ मल्ली पिता जगजीवन प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 21 साल निवासी कुदरी, राजू केवट उर्फ गुड्डू पिता बिहारी केवट उम्र 42 साल निवासी वार्ड नं. 02 मुंडी खोली नौरोजाबाद को गिरप्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम बरामद की गई व आरोपियों को आज शुक्रवार 10 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी शीतल कोल के विरुध्द पहले से ही नौरोजाबाद थाना एवं अन्य थानों में हत्या, लूट, डकैती, मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 40 अपराध पंजीबध्द हैं।