सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ऐसा मामला सामने आया है जिसमे कुछ बच्चों में मात्र 50 रुपये के लिए हत्या जैसे संगीन कृत्य को अंजाम दिया है ।
जहां कक्षा दशमी के एक छात्र की हत्या कर दी गयी ।बता दें कि उक्त छात्र घर से स्कूल गया था जहां आज कल स्कूल में मोबाइल ले जाना आम बात हो गयी है स्कूल से घर वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की जब कही पता नही चला तो पुलिस को सूचना की गई ।जहां सरई पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गुम हुए छात्र की पतासाजि हेतु टीम गठित की जिसमे 24 घंटे में सफलता प्राप्त हुई।थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में गुमशुदा छात्र की लाश मिली जिसकी पड़ताल करने पर आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है ।मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है ।
साथ ही सरई थाना प्रभारी ने एक सूचना समस्त विद्यालयों में जारी की गई है जिसमे स्पस्ट कहा गया है कि जब कक्षाएं ऑफलाइन चल रही हैं ऐसे में विद्यार्थियों को विद्यालय में मोबाईल प्रतिबंधित किया जाना सुनिश्चित करें ।
ज्ञात होगा कि कोरोना के दौर में केन्द्र सरकार ने कई चायनीजएप और कई अन्य एप्स को प्रतिबंधित किया गया था ।किंतु अभी भी ये खतरनाक गेम्स का इस्तेमाल युवा कर रहे हैं । लूडो जैसा खेल को जुआ खेलने के नएतरिके के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है ।जगह जगह युवा झुंड बना कर लूडो में अपना पैसा लगा कर हाथ आजमाते दिखते है ।