नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन द्वारा एकत्रित होकर 17 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेज) मध्य प्रदेश के आह्वान पर सोमवार 29 नवम्बर को उमरिया जिले के समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन ने जिला कलेक्टर एवं उमरिया सीएमएचओ को अपनी 17 सूत्रीय मांगो के सम्बंध मे ज्ञापन सौपा। लैब टेक्नीशियन संघ के अनुसार विगत कई वर्षों से शासन के समक्ष उनकी मांगे रखी जा रही है, लेकिन शासन का इस ओर ध्यान नही जा रहा। संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि लैब टेक्नीशियन जैसे महत्वपूर्ण कैडर की सर्वथा उपेक्षा की जा रही है, जिसके लिये प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन आगामी 3 दिसंबर को सामूहिक हड़ताल एवं माँग नही मानने पर 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने हेतु विवश है। लैब टेक्नीशियन संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंप कहा गया, कि कोरोना काल के दौरान लैब टेक्नीशियन ही सबसे पहले मरीज की पुष्टि करते है, की वह कोरोना संक्रमित है अथवा नही। उन्होंने कहा कि यदि उनके मांगो पर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो लैब टेक्नीशियन अपनी मांगो को लेकर आगामी 10 तारीख से लामबन्द होंगे, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो सकती है।