नेशनल फ्रंटियर, रीवा।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गत दिनों श्रीमति माधुरी सोंधिया को जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहज, सरल व मिलनसार राजनीतिक पारी में माधुरी सोंधिया जमीनी स्तर से जुड़ी महिला कार्यकर्ता रहीं हैं, जिनके संगठनिक कार्य और सक्रियता को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के अनुशंसा पर रीवा शहर अध्यक्ष गुरुमीत सिंह ‘मंगू’ ने नियुक्ति की है। इससे कांग्रेस पार्टी के महिला सहित अन्य कार्यकर्ताओं में हर्ष है।
वहीं पार्टी द्वारा जिम्मेदारी सौंपे जाने पर माधुरी ने कहा है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। वहीं इस अवसर पर पूर्व जनसम्पर्कमंत्री व कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत, जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजवासी मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मिश्रा, महेंद्र उपाध्याय, मन्डलम अध्यक्ष श्रीप्रकाश तोमर, राजेश नामदेव, प्रभात कुशवाहा एवं उमेश वर्मा सहित कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यर्ताओं ने बधाई दी।