नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में आयोजित हुए वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 में वैक्सीनेशन महाअभियान 2 के रिकार्ड टूट गए, अर्थात इस बार चौबिस हजार छः सौ बावन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन कराया है। हालांकि यह आंकड़े वैक्सीन के प्रथम और द्वितीय डोज दोनों को मिलाकर जारी किए गए हैं।
जनसम्पर्क उमरिया के अनुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान के दौरान जिले में 25 अगस्त को 20 हजार लक्ष्य के विरूद्ध इस बार वैक्सीनेशन महाअभियान तृतीय चरण में 24652 व्यक्तियो ने वैक्सीनेशन कराया है। जिसमें 18569 व्यक्तियो ने प्रथम डोज तथा 6083 व्यक्तियो ने सेकण्ड डोज लगवाई। टीकाकरण केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 122 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे, जिनके द्वारा टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस तरह महाअभियान तृतीय चरण के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटरो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद उमरिया, नौरोजाबाद पाली एवं चंदिया में समस्त कार्यालयीन स्टाफ को वैक्सीन कार्य मे लगाया गया था। वहीं कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा वैक्सीनेशन हेतु प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से महा अभियान मे सहयोग कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करने वाले कोरोना वालेन्टियर, जनप्रतिनिधि, समाज सेवियो तथा कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।