नेशनल फ्रंटियर उमरिया। आबकारी विभाग द्वारा ज्वालामुखी घाट, महरोई घाट सहित अन्य जगहों पर कायज्वाही करते हुए दो लाख रूपये से अधिक की मंदिरा जस की है। जानकारी अनुसार बीते दिन शुक्रवार को 25 क्विंटल से अधिक का महुआ लाहन जप्त कर नष्ट कराया गया है। गहरे पानी से अवैध रूप से मटके में रखी महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है। जीवनदायिनी उमरार में तलाशी के दौरान आबकारी विभाग को 60 मटके भी मिले है। आबकारी विभाग की इस कार्यवाई में कोई भी आरोपी मौके पर नही मिला बताया जा रहा है, आबकारी विभाग ने इसमामले में 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आबकारी उपनिरीक्षक डीएस तिवारी ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने उक्त कार्यवाही की है, जिसमे मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिलने से अज्ञात 12 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा गुरुवार को भी आबकारी विभाग ने ग्राम रथेली में दबिश दी थी, जिसमे 45 किलो महुआ लाहन व 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जपत की गई थी। इस मामले में महिला आरोपी महंती बाई पति गंगाराम साहू, दुन्ना पति राजन्तु प्रजापति, बेली बाई पति हीरामणि प्रजापति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) व (च) के तहत प्रकरण कायम किया गया था। हालांकि सूत्रों की माने तो जिले में देशी विदेशी शराब की अवैध पैकारी को रोक पाने में आबकारी विभाग सवालों के घेरे में है।