नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र लापरवाही के कारणों से लगातार सुर्खियों में है। जहां लापरवाही में कभी मजदूर की मौत, तो कभी ताप विद्युत केंद्र की ईकाई अचानक बंद हो जाने का मामला सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार लापरवाही की हदें तब पार हो गई और जब एक मजदूर की आंख में परेशानी बन आई। बताया गया कि दीपावली के दिन काम कर रहे मजदूर मनीलाल यादव छादा खुर्द ठेका कंपनी के के पावर का काम कर रहा था, उसी दौरान उसके आंख में बावरी चली गई, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और वहां से आंख के अस्पताल चित्रकूट रेफर कर दिया गया। आंख में का घायल मनीलाल का इलाज चल रहा है। वही के के पावर कंपनी के सुपरवाइजर पी के सिंह ने बताया कि मजदूर की आंख में बावरी चली गई थी, जिसके बाद आपरेट के लिए उन्हें चित्रकूट भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही एक बड़ी घटना संगतावी में हुई थी, जिसके बाद यह एक और लापरवाही मजदूरों के प्रति सामने आई है।