नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम जगेडा स्थित सड़क निर्माण साइड में मजदूर सचिन पिता वामन राव बानखेड़े अग्नि की चपेट में आने से झुलसने की खबर है। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां फिलहाल मजदूर इलाजरत है। बताया जाता है कि ग्राम तमन्नारा से ग्राम जगेला के बीच डामर सड़क का कार्य किया जा रहा है, यही मजदूरों ने अपनी साइड बनाई हुई है, जहाँ घायल स्टोव आदि की मदद से खाना बना रहा था, तभी अचानक स्टोव से तेज अग्नि की भभक निकली, और मजदूर चपेट में आ गया, जिसमे वो गम्भीर रूप से झुलसा है। हादसे के बाद घटना की जानकारी नागपुर स्थित मजदूर के परिजनों को भी दी गई है।