उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही हो गयी है इस बड़ी मुसीबत के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है गंगा किनारे वाले जिलों में प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए बोलै गया है यूपी में बिजनौर कन्नौज फतेहगढ़ पयागराजकानपूर ,मिजार्पुर और आस पस्स के कई जगहों पर है अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही का माहौल बन गया है इस मुसीबत के समय में यूपी में भी अलर्टजारी कर दिया गया है आपको बता से की,उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ स्थित धौलीगंगा नदी मेंअचानक बाढ़ आ गयी है जिससे कारण सरकार नेजिला प्रशासन,और पुलिस विभाग औरआपदा प्रबधन विभाग को आपदा से निपटने केआदेश जारी कर दिए है और सभी जनता से निवेदन किया गया है की अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सरकार अपने सभी जरुरी कदम समय पर ले रही है एसडीआरएफ पर लोकल प्रसाशन राहत और बचाव के सभी कार्यो में लग गयी है।
गृहमंत्री पूरी स्थति पर नजर रखे हुए है आईटीबीपी ग्रह मंत्रालय के संपर्कमें है गोचर से एक बड़ी टीम रवाना कर दी गयी है। आईटीबीपीकी टीम ने ब्रिज बनाने में माहिर टीम को रवाना हो गयी है आईटीबीपी ने 200 जवानो को पहले ही जोशीमठ से रवाना कर दिया था।
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी का कहना है की तपोवन ने एनटीपीसी और ऋषि गंगा प्रोजेक्ट बर्बाद हो गया है पूरी नदी मलबे में तब्दील ही गयी है और मलबा धीरे धीरे बह रहा है चमोली देवप्रयाग और सभी नदी के किनारे के आस पास के गावो के प्रशासन को जानकारी बता दी है कुछ लोगो को चोट आयी है लेकिन अभी कितने लोग बहे है या कितने लोगो को नुकशान हुआ है इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।