रीवा। रीवा के जाने माने डॉक्टर और श्याम शाह मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुल्कर के विवादित नर्सिंग होम को गिराया जाएगा। निगम ने बिल्डिंग गिराने के लिए निजी ठेकेदार को ढाई लाख का ठेका दिया है।
रीवा के वार्ड क्रमांक 41 स्थित भैरव मार्ग में नर्सिंग होम के लिए खरीदी गई बिल्डिंग पिछले दिनों से विवादित बनी हुई है। मामला मीडिया में सुर्खियां लेने के बाद निगमायुक्त मृणाल मीणा ने फाइल तलब की थी। भौतिक सत्यापन व नाप जोख कराने के बाद अतिक्रमण पाया गया। जिसके बाद इसके गिराने के आदेश दे दिये। आदेश के बाद डॉक्टर परिवार द्वारा आश्वासन दिया गया कि वो हथौड़े से स्वयं अवैध निर्माण को गिरा देंगे। क्योंकि अगर ये काम मशीन द्वारा हुआ तो भारी नुकसान होगा। इस पर निगम द्वारा बिल्डिंग को हथौड़े द्वारा गिराने के एक निजी ठेकेदार को ठेका दिया गया। जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख आएगा। डॉक्टर परिवार की सहमति के बाद इसे गिराने का काम शुरू कर दिया गया है।
अवैध था निर्माण कार्य
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि डीन की बिल्डिंंग पूरी तरह नियमों के विपरीत थी। चार मंजिल इमारत में कई प्रकार के नियम फालो नहीं किए गए थे। साथ ही 15 से 20 फिट नाले के इधर व उधर बना लिया गया था। कार्य कर रहे लेबरों ने बताया कि 5 से 7 फिट का नाला है। वहीं नाले के आजू और बाजू इतने ही फिट अतिक्रमण है। सूत्रों की मानें तो 5 साल पहले संथालिया टिंबर मार्ट ने चिकित्सक फैमली को इमारत बेंची थी।