नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बाधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली में आज मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।जिसमें शामिल होने 4 हजार से अधिक युवा खितौली पहुंचे। बड़ी बात ये है, इन 4 हजार लोगों में न सिर्फ लड़के आए बल्कि लड़कियां व बच्चे भी शामिल रहे, जो अलग-अलग राज्यो से मैराथन दौड़ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन कलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया गया, जिसकी मुख्य अतिथि के तौर पर भावना डेहरिया मौजूद रही। मुख्यातिथि द्वारा झंडा दिखाते हुए दौड़ की शुरुआत कराई। आपको बता दे ये वही पर्वतारोही भावना डेहरिया हैं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट जैसी ऊंची चोटी में भारत का तिरंगा फहराया था और देश का नाम रोशन किया था।
जबलपुर से आए रमेश ने बताया कि हम 18 लोग मैराथन में शामिल होने आए है, यहां आकर अच्छा लग रहा है। ये जानकर ओर भी अच्छा लग रहा है, कि ये पूरा कार्यक्रम यहां के युवाओं द्वारा आयोजित किया गया। वही भोपाल की रंजना ने फ़ीट खितौली बोलते हुए आगे कहा की आज के युवा को खेल से दूर होकर मोबाइल व सोशल मीडिया को ही अपनी दुनिया बना चुके है, इस बीच एक छोटे से गांव में इस तरह का आयोजन करना वो बहुत बड़ी बात है मुझे तो भरोसा नही हो रहा यहां लगभग 4 हजार से अधिक लोग शामिल हुए, जिससे ये पता चलता है कि आज भी खेल के प्रति लोगो मे दीवानगी है।
कटनी उमरिया की बॉर्डर में बसा ये गांव जिसकी जनसंख्या 3 हजार से 3500 के करीबन होगी। वहां ऐसे कार्यक्रम की सिर्फ कल्पना ही कि जा सकती हैं लेकिन जो इन युवाओं ने कर दिखाया ऐसे तमाम युवाओं को सलाम करता है जिनकी सोच पर्यावरण वन्य प्राणियों संरक्षण देने के साथ ही खेल को बढ़ावा देना है।