सीधी
जैसा की सबको विदित है कि पिछले 5 वर्षों से विंध्य की धरा एवं राजा बीरबल की पवित्र नगरी सीधी जिले में पूज्य स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विशाल भगवा यात्रा का आयोजन होता आ रहा है।
कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो ऐसा प्रयास कई वर्षों से चल रहा है और उसका परिणाम भी देखने को मिलता है, 12 जनवरी को पूरा शहर भगवामय हो जाता है, परंतु इस बार कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम में और ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए बैठकों का दौर अभी से शुरू हो चुका है।
इसी तारतम्य में स्थानीय गायत्री मंदिर सीधी के परिसर में हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में पहली बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा, कार्यक्रम में संख्या, कार्यक्रम की व्यवस्था, कार्यक्रम की भव्यता, तथा कार्यक्रम में सभी का वेश भगवा ही हो, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कौन होंगे और व्यवस्थाएं कैसी होंगी, इसी विषय को लेकर पहली बैठक आयोजित हुई।
इसमें मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रांत संयोजक सुमित जायसवाल वीरांगना वाहिनी की प्रांत की संयोजिका डॉ श्रीमती वर्षा गौतम जिलाध्यक्ष पुनीत मणि त्रिपाठी जिला संपर्क प्रमुख नीलेश शुक्ला जमोड़ी थाना इकाई के अध्यक्ष राम नारायण सिंह मोनू उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ,मंत्रीद्वय राकेश जायसवाल, अजीत सिंह परिहार, स्वाबलंबन प्रमुख सोनू खत्री, ग्राम केंद्र बिसुनी टोला प्रमुख दुर्गा प्रसाद उपाध्याय, युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री प्रकाश वर्मा, अमर कचेर, ज्ञानेंद्र केसरी, ध्रुव नामदेव, शिवम गुप्ता, जयप्रकाश यादव, सनमनराम द्विवेदी, वीरांगना वाहिनी की सह संयोजिकाद्वय श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती दीपाली सिंह, सह सांस्कृतिक प्रमुख श्रीमती सुलोचना पांडेय, जमोड़ी थाना की वीरांगना वाहिनी प्रमुख श्रीमती दीपाली पांडेय एवम शकुंतला साकेत मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।