सीधी।
भारतीय जनता पार्टी की सीधी लोकसभा सांसद श्रीमती रीती पाठक ने लोकसभा में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी, सिंगरौली और व्यौहारी के लिए लोकसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से जिला मुख्यालय में चिकित्सा महाविद्यालय, महिलाओं के लिए अलग से अस्पताल, सुपर स्पेशलिस्टी अस्पताल, एवम जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त सर्व सुविधा युक्त ट्रामा सेंटर खोलने की मां रखी। भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने मांगो का स्वागत करते हुए संवेदनशील सांसद श्रीमती पाठक का संगठन और जिले की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती रीति पाठक लोकसभा में संबोधन के साथ-साथ उक्त मांगों को लिखित रुप से सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में स्वास्थ सेवाए बेहतर हुई है। जन कल्याणकारी एवं महत्त्वाकांक्षी योजना आयुष्मान के अंतर्गत 5 लाख का मुफ्त इलाज गरीबों को बिना किसी जाति पाती के भेदभाव की मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती और उच्च कोटि की दवाइयां गरीबों को सुलभ हो रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के अनवेषण और अनुसंधान के लिए आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए 64 180 करोड़ दिए गए हैं ।जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
सांसद श्रीमती पाठक ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई और उसके प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। कोरोना वारियर्स और कोरोना फाइटर की भी सराहना की,जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की।जिसका सदन ने मेज थपथपा कर समर्थन किया। सांसद श्रीमती पाठक ने मांग करते हुए आशा व्यक्ति की है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी, सिंगरोली को विश्व स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में जल्द ही समर्थ होंगे। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री मती पाठक लोकसभा में लगातार क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए लगातार अपनी बात रख रही हैं।
जिला मीडिया प्रभारी