सीधी!
बजरंगदल जिला सीधी के प्रखण्ड तहसील केंद्रों पर बजरंगदल कार्यताओं द्वारा अविनाश तिवारी के यूट्यूब चैनल में हिन्दू देवी देवताओं के भेष में फिल्मी गाने में नित्य कर हिन्दू आस्था का मजाक उड़ाया गया।
इसके अलावा आये दिन यूट्यूब व अन्य वीडियो प्लेटफॉर्म पर हर बार हिन्दू देवी देवताओं का उपहास व अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाया जाता है।
हिन्दू धर्म के आराध्य देवताओं का मजाक उड़ाने का बजरंगदल कड़ा विरोध करता है और श्री मान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन को अविनाश तिवारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
बजरंगदल ने अविनाश तिवारी के वीडियो को डिलीट करवाने,वीडियो प्रसारण के चैनल को बंद कराने हिदू देवी देवताओं को अपमान करने के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई।
अगर इस वीडियो पर रोक नहीं लगाई गई तो संगठन इसका विरोध दर्ज करेगा। शोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो को बैन कर अविनाश तिवारी जैसे कलाकारों का विरोध करना चाहिए।
पब्लिसिटी स्टेंट के लिए ऐसे मंचों पर अक्सर हिन्दू देवी देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास करके प्रसिद्ध होने का प्रयास करते हैं। कोई कानून या स्वायत निकाय नहीं है जो डिजिटल सामग्री को करे और ऐसे प्लेटफॉर्म पर फिल्में,हिंसा,मादक पदार्थ,दुर्व्यवहार,घृणा और अश्लीलता से भरी हुई होती है।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में विश्वरंजन सिंह,सर्वेश द्विवेदी,दीपक द्विवेदी,पंकज तिवारी,पंकज शर्मा,सौरभ चतुर्वेदी,हर्षित शुक्ला,शुभम उर्मलिया,रामचंद्र तिवारी,अशोक तिवारी,गिरीश सिंह,ऋषि शुक्ला,पंकज गुप्ता,गौरव द्विवेदी,विवेक शुक्ल,विनोद सोनी,पवन दुबे,आशीष दुबे,प्रिंस दुबे,नागेश्वर तिवारी,अजीत तिवारी,बृजेश मिश्रा,आशीष गुप्ता,नीतीश पाठक,अभय,अनुपम शुक्ला,श्याम कार्तिक पांडेय समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।