उमरिया। आज जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें उमरिया जिले के बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा रोजगार की आस लेकर पहुंचे। जिले के सामुदायिक भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, इसमें प्रदेश की प्रायवेट सेक्टर की कंपनीयों ने हिस्सा लिया, जिसमें जिले भर के बेरोजगार युवाओं द्वारा योग्यता अनुसार फॉर्म भरा गया। कई युवाओं को तुरंत ही जॉइनिंग लेटर दिया गया, जबकि कई बेरोजगार युवकों का फार्म कम्पनी द्वारा चयन हेतु जमा कराया गया है। जिला रोजगार अधिकारी एस के कोरी ने बताया कि सामुदायिक भवन में आयोजित रोजगार मेले में कई नामचीन कम्पनी सहित दर्जनों कम्पनियों ने रोजगार देने मेले में भाग लिया। रोजगार मेले में युवाओ ने अपनी योग्यतानुसार नौकरी हेतु फार्म भरा गया। वहीं मेले के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए पंजीयन रोजगार मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। हालांकि कई युवाओं को मायूस होकर भी लौटना पड़ा, लिहाजा रोजगार अधिकारी ने कहा कि आगे भी इसी तरह रोजगार मेले का आयोजन कर जिले के बेरोजगार युवाओं का भविष्य सुधारने की कोशिश की जाएगी।