ग्वालियर। हिन्दू महासभा एक फिर से गोडसे को महिमा मंडन की कवायद में जुट गई है। महासभा ने गोडसे के विचारों को युवाओं तक पहुंचने के लिए गोडसे ज्ञानशाला की स्थापना की है। दौलतगंज स्थित कार्यालय में हिन्दू महासभा ने “गोडसे ज्ञानशाला” का भव्य शुभारंभ किया। हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे की आरती कर ज्ञान शाला का शुभारंभ किया।
इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी। नाथूराम गोडसे पर लाइब्रेरी को लेकर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय वीर भारद्वाज ने बताया कि गोडसे ज्ञान शाला में नाथूराम गोडसे के जीवन से जुड़े साहित्य और चित्र उपलब्ध रहेंगे।
यहां आने वाले युवाओं को भारत विभाजन के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में बताया जाएगा और गोडसे द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी। भारद्वाज के कहा कि हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मंदिर स्थापित करने का संकल्प लिया है। इसी साल 19 मई को हिन्दू महासभा कार्यालय में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया जाएगा।