सीधी
घर से पतंग उड़ाने अपने तीन साथियों के साथ मंगलवार की शाम निकले 12 वर्षीय किशोर का शव शुक्रवार को चौथे दिन सूखा नाला में बरामद हुआ।
चार दिनों से लापता किशोर को पुलिस व परिजनों द्वारा लगातार खोजा जा रहा था लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि जिस स्थान पर परिजन पुलिस व पुलिस के खोजी कुत्ते द्वारा लगातार खोज की गई उसी स्थान से बच्चे का शव बरामद हुआ।
3 दिन से चल रहा था खोजबीन अभियान
बताते चलें कि लापता किशोर के परिजनों की शंका के आधार पर शहर के गोपालदास मंदिर के पास स्थित सूखा नाले में निर्माणाधीन पुल के नीचे बुधवार को पूरे दिन पुलिस किशोर को जेसीबी लगाकर खंगालती रही कि कहीं मिट्टी के मलवे में बालक दब न गया हो। परिजनों के इस शंका पर पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई जगह-जगह कराने के साथ ही पुलिस का स्पेशल डॉग हेमा भी तमाम खोजाबीन में लगा रहा परन्तु कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था।
चौथे दिन शुक्रवार की सुबह उसी नाले में कीचड़ से सराबोर लापता किशोर का शव बरामद किया गया है। ये घटना शहर के आजाद नगर में निवासरत 12 वर्षीय किशोर शिवम पिता शिवनाथ प्रजापति मूल निवासी नौढिय़ा के साथ घटित हुई है।
आजाद नगर का निवासी शिवम मंगलवार को साथियों के साथ सूखा नाले के पास पतंग उड़ाने घर से निकला था जिसका शुक्रवार को शव बरामद हुआ है। मृत किशोर के शव के मिलते ही उपस्थित उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गई, इस दौरान भारी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ भी लगी रही। पुलिस द्वारा शव को नाले के गड्ढे से निकालकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
जहाँ 4 दिनों से लगातार खोज की जा रही थी उसी स्थान से किशोर का शव बरामद हुआ है। किशोर की मृत्यु किन परिस्थितियों में और कैसे हुई यह तो जांच का विषय है जो मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा।