सीधी
जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बीते दिनों जहां पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने खुद मोर्चा संभालते हुए सड़क पर उतरते हुए जिले भर में अपने पुलिस अमले को एक संदेश दिया था कि वर्तमान में जिले में कानून एवं व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नए सिरे से कसावट की जाएगी।
एसपी के प्रयासों के उलट आरोप है कि पुलिस कप्तान के आंखों में धूल झोंककर कमर्जी थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों द्वारा खाकी की आड़ में रेत का खेल खेला जा रहा है।
मामला कुछ इस तरह
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार आरोप है कि कमर्जी थाने में तैनात दो प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक द्वारा कमर्जी थाना अंतर्गत सोन नदी से रेत माफियाओं से सांठगांठ कर रेत की निकासी की जा रही है।
रेत के खेल में खाकी का मेल होने का मामला सामने आते ही पुलिस कप्तान के कान खड़े हो गए और उनके द्वारा जांच कर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। आरोप है कि ये तीनों पुलिसकर्मी कमर्जी थाना अंतर्गत बरगवां, भाट, चिलरी, गऊघाट, पटपरा, तरिहा, कोटदर, कोलूडीह घाट से तीनों पुलिसकर्मी रेत माफियाओं से सांठगांठ करके रात्रि 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रेत का अवैध उत्खनन करवाया करते थे तथा खोरबा बड़ौना से पत्थर की अवैध उत्खनन किया जाता था।
आरोपों की माने तो तीनों पुलिसकर्मी 3500 रुपए प्रति गाड़ी के हिसाब से पैसा लिया करते थे, माना ये भी जा रहा कि रात्रि 12 से लेकर सुबह 5 बजे तक में सभी घाटों से लगभग 100 गाड़ियां रेत का उत्खनन कर निकलती थी।
ग्रामीण हुए आक्रोशित
रेत माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों की मदद से कमर्जी थाना अंतर्गत अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसके तहत बीते दिनों रामपुर नैकिन पुलिस नै मौके पर पहुंचकर रेत माफियाओं की गाड़ियों पर कार्यवाही करना शुरू ही की की थी कि रेत के खेल में सम्मिलित पुलिसकर्मी रेत माफियाओं तथा दलालों को सांठगांठ कर रेत की गाड़ियां पकड़ने आए पुलिस कर्मियों पर गाली गलौज तथा अश्लील हरकत करने लगे थे। जहां पकड़ी गई गाड़ियों को छोड़ पुलिस बैरंग वापस चली गई थी। आरोप ये भी है कि कमर्जी थाने में तैनात इन तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा रेत माफियाओं को सूचना देकर रेत उत्खनन कर रही गाड़ियों को भागने के लिए भी मदद किए थे लेकिन रेत माफियाओं की गाड़ी भाग नहीं पाई और रामपुर नैकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गई। जहां रेत माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज कर अभद्रता की गई थी। माना ये भी जा रहा कि इस पूरे मामले पर इन तीनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता थी। हालांकि पुलिस कप्तान तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही भी शुरू कर दिए हैं।यही हाल मझौली थाना अंतर्गत आने वाली रेत खदानों का भी है।
इसी के मद्देनजर सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने अभी हाल ही में विगत सप्ताह कई थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया था । आज फिर से पांच उप निरीक्षकों सहित 23 पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण में ध्यान में रखते हुए फिर से इधर से उधर किया है।
इनका कहना है…
मामला सामने आया है जहां पूरी संजीदगी के साथ इस मामले की हमारे द्वारा जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।
*पंकज कुमावत*
*पुलिस कप्तान, सीधी
साभार