सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट। चुरहट विधानसभा क्षेत्र 76 मे विधायक कप का आयोजन 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में होगा, जहां 25 अप्रैल को विधायक कप का शुभारंभ होगा तो वही 26 अप्रैल को विधायक कप का समापन किया जाएगा।
रामपुर नैकिन ब्लॉक के ब्लॉक वूशु कोच दीपक सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में चुरहट विधानसभा के सभी खिलाड़ी होंगे, जिसमें बालक कबड्डी, बालक बालीबाल, बालिका खो खो का खेल होगा। साथ ही महिला सशक्तिकरण पर मार्शल आर्ट का डेमो भी दिखाया जाएगा, और अंत में फिर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी लगातार चल रही है, जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगी।
रामपुर नैकिन ब्लॉक बूशु कोच दीपक सिंह गहरवार ने आगे यह भी बताया कि चुरहट के मोहिनी देवी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे विधायक कप में भाजपा प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित होंगे, कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र नाथ मिश्रा व भाजपा चुरहट मण्डल अध्यक्ष रजनीश शुक्ला उपस्थित रहेंगे।