सीधी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों के हित में डीएपी खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाई गई है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि डीएपी की प्रति बोरी पर अब 500 रु के स्थान पर 1,200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में वृद्धि होने पर भी किसानों को डीएपी की एक बोरी 2,400 रु की जगह 1,200 रुपये में ही मिलेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस फैसले से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। यह फैसला कृषि और कृषकों की बेहतरी के लिए ऐतिहासिक कदम है।
आज जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते डीएपी के दामों में 60 से 70 प्रतिशत की हुई है, ऐसे विपरीत समय में भी केंद्र की किसान हितैषी भाजपा सरकार ने डीएपी खाद पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी 500 रुपए प्रति बोरी से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति बोरी करने का ऐतिहासिक फैसला किया है।
जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार ज्ञापित करतें हुए कहाँ कि कहा कि इससे 2400 रुपए प्रति बोरी मिलने वाली डीएपी खाद अब फिर देश के किसानों को पुराने सस्ते दाम 1200 रुपए प्रति बोरी पर मिल सकेगी।
अपने इस कदम से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को दर्शाया है। इससे न केवल खेती की लागत में कमी आएगी, बल्कि किसानों को भी राहत मिल सकेगी।
आज जब देश में लंबे समय से तमाम औद्योगिक गतिविधियां बंद हैं और देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। इस कठिन दौर में भी भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानोंके कल्याण की दिशा में फैसला लिया है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी किसान कल्याण को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डीएपी खाद की सब्सिडी में अभूतपूर्व वृद्धि की है।
आज तक देश में डीएपी खाद की सब्सिडी में एकमुश्त 140 प्रतिशत की वृद्धि कभी नहीं की गई। किसानों को दी जाने वाली इस सब्सिडी के लिए केंद्र सरकार 14, 775 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय करेगी।
श्री चौहान ने कहाकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में वर्तमान में फास्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की कीमतें 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं, इनके दाम बढऩे से ही डीएपी के दाम भी बढक़र 2400 रुपए प्रति बोरी हो गए हैं। मगर प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतों का भी देश के किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे दोगुने उत्साह के साथ देश का खाद्यान्न भंडार भरने में अपना योगदान दे सकेंगे।