आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के तत्वावधान एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में दिनांक 21 सितंबर को रामपुर तहसील घेराव करेगी।
कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने जवाहर कांग्रेस भवन सीधी में पत्रकार वार्ता कर घेराव कार्यक्रम से संबंधित अपने मुद्दों को रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग अपने को पीड़ित और शोषित महसूस कर रहा है, जन कल्याण की सभी योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं और भ्रष्ट तंत्र लोगों को लूटने में व्यस्त है। आम जनता को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बिना पैसे दिए किसी की सुनवाई नहीं होती, महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। इन्हीं सब समस्याओं एवं आम जनता के हित में कांग्रेस पार्टी ने कुंभकर्णीय नींद में सोई निरंकुश निकम्मी भाजपा सरकार और उसके भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र को जगाने के लिए आगामी 21 सितंबर को रामपुर तहसील का घेराव पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की अगुवाई में करने जा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से कन्या विवाह का आयोजन सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा और न ही 51000 की विवाह सहायता राशि प्रदान की जा रही है। आवास योजना में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है आवास योजना का लाभ दिलाने और राशि जारी करने के लिए पैसे लिए जाते हैं। सीधी जिले की सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी हुई नहीं है सिर्फ फोटो सेशन और सोशल मीडिया पर सड़क बन रही है। श्री सिंह ने आगे कहा कि रामपुर तहसील अंतर्गत निराश्रित विकलांग वृद्धा पेंशन की राशि समय पर जारी नहीं हो रही है। लोगों के नाम भी पेंशन की सूची से काटे जा रहे हैं। खाद्यान पात्रता पर्ची देने में मनमानी हो रही है द्वेष पूर्ण तरीके से लोगों को चिन्हित कर बीपीएल से नाम काटे जा रहे हैं और जो पात्र है वह इस सुविधा से वंचित है किसानों को जमीन के नक्शे सुधार नकल खसरा खतौनी नामांतरण जैसी समस्याओं को लेकर बार-बार तहसील के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लेकिन बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा,हर बार जब बोनी का सीजन आता है तब तक खाद का संकट पैदा हो जाता है समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाती बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध नहीं होती जिले के सभी ब्लॉकों में हजारों ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिन्हें बदलने की पहल सरकार एवं प्रशासन द्वारा नहीं हो रही है अवर्षा के कारण किसानों की फसल सूख गई है जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग लगातार की जाती रही है लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कांग्रेस किसानों युवाओं एवं आम जनमानस की समस्याओं को लेकर रामपुर नैकिन तहसील का घेराव कर रही है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि 21 सितंबर को रामपुर नैकिन तहसील के प्रांगण में आयोजित घेराव कार्यक्रम में आम जनमानस सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं भ्रष्ट निरंकुश निकम्मी भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।