सीधी ।लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने बघोर में लालमणि कोल के निवास पर अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में ज़िलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान के साथ जाकर बघवार में सड़क दुर्घटना में काल कवलित हुई उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वीकृत 7 लाख रुपए का चेक प्रदान कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि सीधी सिंगरोली लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीति पाठक और भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान बघवार में घटित बस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के घर-घर जाकर सोक संवेदना व्यक्त कर रही हैं।
झोको नारायण पटेल, सीधी पडैनिया खुर्द राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नूतन कालोनी सुरेश कुमार शर्मा, कुकड़ीझर विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, जोको त्रिलोकी कोल, बेलहा रामविलाष तिवारी, खोचीपुर में मनोज प्रजापति, पोड़ी धर्मराज प्रजापति, देवसर शंकर प्रसाद मिश्रा सहित सभी के घरों में पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रही हैं। संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दुख दर्द में शामिल होते हुए सांसद श्रीमती पाठक और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान अपने आंखों में बहते हुए अश्रु धारा को नहीं रोक पाए। उनके दुख में स्वयं दुखी होकर मानवीय संवेदना व्यक्त की और केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के चेक परिवार को दुखी मन के साथ सौपकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि बस दुर्घटना होने के साथ ही प्रदेश के संवेदनशील और लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका मंत्रिमंडल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और उनकी पूरी टीम इस घटना पर नजर रखते हुए राहत कार्य का अवलोकन करते हुए लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर गहरी संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और अनेक लोग उपस्थित रहे।