(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। आज जिले में म. प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी है। प्रातःकाल के कार्यक्रम में आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कॉलरी स्कूल में साइकिल रैली एवं स्कूली बच्चों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में हजारों बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, पत्रकारों तथा स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया, रैली का समापन स्टेडियम में हुआ, जहाँ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने बच्चों का स्वागत किया।
ये हुआ आयोजन :
आज एक नवंबर को स्थापना दिवस पर प्रातःकाल 10:00 बजे कालरी स्कूल से साइकिल रैली एवं प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर द्वारा रवाना किया गया। उक्त रैली नगर में फेरी लगाते हुए, अमर शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंची वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा छात्रों का स्वागत कर रैली कार्यक्रम का समापन किया गया।
सन्ध्या कालीन होंगे कार्यक्रम :
आज सायंकाल संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा, जो सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। इस अवसर पर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा मध्य प्रदेश गान के साथ ही कलाकारों व्दारा शाम 5:00 बजे से प्रस्तुति दी जायेगी। सायं 6.30 बजे से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम की वेवकास्टिग भी की जायेगी।