भोपाल। मध्यप्रदेश में कई किस्से गजब देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला भोपाल में देखने को मिला। जहां एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए नकली शादी का ड्रामा करते हुए अपनी मां को ही अपनी दुल्हन बना दिया। पर पत्नी को मनाने के लिए पति द्वारा चला गया यह दांव उल्टा ही पड़ गया। नाराज पत्नी के कारण अब पति और उसकी मां को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
पिछले दिनों भोपाल के फैमली कोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। सभी पक्षों की काउंसलिंग चल रही है परंतु काउंसलर खुद हैरान है। काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि एक पति-पत्नी के बीच विवाद की शुरूआत सास-बहू के झगड़े से शुरू हुई। सास बहू की नोझ-झोंक के चलते बहू मायके चली गई। पति को लगा पत्नी कुछ दिनों में वापस आ जाएगी। जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने फोन पर पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की। फिर भी पत्नी वापस नहीं लौटी। ऐसे में उसने पत्नी को वापस बुलाने का जो तरीका अपनाया वह बेहद अजीब था।
अपनी ही मां को दुल्हन बना कर फोटो खिंचवाए
पति के लाख समझाने के बाद भी पत्नी जब घर वापस नहीं लौटी तो उसने दूसरी शादी का ड्रामा किया। इस ड्रामे में दुल्हन का किरदार उसकी अपनी मां निभा रही थी। युवक ने मां को दुल्हन की तरह सजाकर घूंघट डालकर उसके साथ फोटो निकाली। दोनों ने शादी की तरह रस्में करते हुए एक साथ कई फोटो निकाली और यह फोटो युवक ने अपनी पत्नी को भेज दी।
पत्नी को भेजी फोटो-लिखा चेहरा देखेने के लिए पैसे देने पड़ेंगे
मां को दुल्हन बनाकर खीचीं फोटो पति ने अपनी पत्नी को भेजी और लिखा उसकी नई दुल्हन का चेहरा देखने के लिए पैसा देना पड़ेगा। इंजीनियर साहब को लगता था कि ऐसा करने से उनकी पत्नी भागती हुई उनके पास चली आएगी परंतु उल्टा हो गया। पत्नी फैमिली कोर्ट चली गई। अब इंजीनियर साहब और उनकी माताजी फैमिली कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं।
नोटः यह खबर एजेंसी से आटो फीड ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया है।