आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने प्राइवेट बसों के किराए में 25% की वृद्धि कर दी है। सरकार की ओर से इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक बस का न्यूतनम किराया सात रुपए तय किया गया है। जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा। इसके अलावा लग्जरी बसें का किराया सरकार ने तय कर दिया है। जिसके मुताबिक लग्जरी बसों में 25% से 75% तक वृद्धि तय की गई है। आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों जैसे डीलक्स (नान एसी) स्लीपर, डीलक्स (एसी) और सुपर लग्जरी कोच के तय किए गए किराए में रात्रि प्र्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस आपरेटर ही यात्रियों से ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 28 मई 2018 को बस का किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया था। लेकिन अब इसे 1 रुपए 25 पैसे किया गया है।
सामान्य बस में रात्रि सेवा – 10%
डीलक्स बस (NON – AC) – 25%
स्लीपर कोच- 40%
डीलक्स बस (AC) – 50%
सुपर लग्जरी कोच (AC) 75%