आनन्द अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़कों पर जानवरों का आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर अब 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में एक अध्यादेश ला रही है।
प्रदेश की शिवराज सरकार उन पशु पालकों पर शिंकजा कसने जा रही है, जो अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, इसके लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका विधि (संशोधन) अध्यादेश जारी किया गया है। इस अध्यादेश के पास होते ही ये नियम लागु हो जाएगा, इसके बाद कोई भी पशु पालक अपनी गाय, भैंस, कुत्ते, बकरी आदि कोई भी जानवर को खुला छोड़ता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत उन्हें एक हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
कुछ पशु मालिक अपने पशुओं को चरने के लिए खुला छोड़ देते हैं या फिर उन्हें सडक़ या चौराहे पर बांध देते हैं, जिससे ट्रॉफिक व्यवस्था भी बिगड़ती है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है, इस कारण पशु मालिकों की इस लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।