सीधी । लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीति पाठक अपने क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दे एवं क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लगातार लोकसभा में उठा रही हैं, जिससे क्षेत्र की जनता में सासंद के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि आज शून्य काल के दौरान सांसद श्रीमती पाठक ने संजय दुबई टाइगर रिजर्व की महत्ता को लोकसभा में अध्यक्ष के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को विस्तार से बताया और इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु और कार्य करने की मांग के साथ साथ बजट की मांग रखी। पिछले वर्ष सांसद श्रीमती पाठक के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने इस रिजर्व क्षेत्र को 290 करोड़ की राशि दी गई थी।