नेशनल फ्रंटियर/उमरिया। जिले में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंकेगी। जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह में बुधवार को संदीप साह प्रदेश संग़ठन सचिव के आतिथ्य में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, साथ ही नगरीय चुनाव को लेकर विशेष चर्चाएं हुई। बैठक में आगामी समय मे होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों को लेकर कई रणनीतियां बनी, वहीं बीते 16 फरवरी से प्रदेश व्यापी स्तर से चल रहे जनसंवाद यात्रा का 24 फरवरी को उमरिया में भी शुरू किया गया।
जानकारी देते हुए प्रदेश संग़ठन सचिव ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से आप जन नागरिकों से जुड़ेगी और उनकी तथा जनहित की समस्याओं को सुनेगी। वहीं होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में अध्यक्ष/पार्षदों के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश भी करेगी। वहीं श्री साह ने कहा कि जिन व्यक्तियों को अपनी दावेदारी प्रस्तुत करना हो वह उमरिया जिलाध्यक्ष से मिलकर सम्भावित प्रत्याशी फार्म में व्यक्तिगत जानकारी का विवरण भरकर जमा कर सकता है। वहीं आप पार्टी में आज विधानसभा टीम के गठन के साथ ही जिला व ब्लॉक स्तर के पदों पर भी कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
भ्रष्टाचरियों पर आप कराएगी एफआईआर :
अपने मैनिफेस्टो के साथ ही पार्टी चुनावी मैदान में किन मुद्दों के साथ उतरेगी और सफलता मिलने पर क्या प्राथमिकता रहेगी को लेकर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन सचिव ने कहा की पार्टी उसी पर भरोसा जताएगी जो उसके 3 बिंदुओं पर खरा उतरेगा जिसमें थ्री सी का ख्याल रखा जाएगा। वहीं श्री साह ने कहा कि यदि लोग आप पर भरोसा जताते हैं तो पद का दायित्व सम्भालने के बाद उनका मुख्य एजेंडा रहेगा कि 10 सालों के आडिट रिपोर्ट निकालकर देखा जाएगा जो घोटाले निकलेंगे और जो इसमें शामिल रहा होगा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पंजीबद्ध कराए जाएंगे।
ये रहे उपस्थित :
आम आदमी पार्टी के बैठक में संभागीय उपाध्यक्ष राजभान पाण्डेय, जिला अध्यक्ष अशोक राय, जिला सचिव मदन सिंह मरावी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष अनीता पटेल, जिला संगठन सचिव जितेंद्र शुक्ला, जिला आदिवासी प्रकोष्ठ लामू सिंह, एडवोकेट संगीता पाण्डेय, डेविड मसीह, सुभाष सिंह, अभिमन्यु गौतम, जगदीश चौधरी एवं कमलेश पटेल सहित आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।