नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। रविवार को शहर के मुख्य मार्ग में डीएम संजीव श्रीवास्तव नागरिकों के चिंता को लेकर उतरे और वैक्सिनेशन कराने की अपील की। कोरोना महामारी की चैन को तोडने के लिए सडक पर उतरे कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने राहगीरो, बाईक सवारो, कार चालको से उनसे वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ करते हुए उनसे वैकसीनेशन कराने की। इससे प्रेरित होकर लोगो ने अपना वैक्सीनेशन भी कराया।
विदित हो कि जनता के समर्थन और प्रशासन के ततपरता से जिले में कोविड केसों में बहुत गिरावट देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन चैराहे, गांधी चौक तथा भरौला तिराहे पर स्वयं खडे होकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कराकर परिवार, व समाज को सुरक्षित करे। टीकाकरण आपकी हमारी सुरक्षा के लिए है रक्षा के लिए है तो आप सभी अपने परिवार के साथ पहुंचकर टीकाकरण जरूर करवाएं एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें कि वह भी टीकाकरण जरूर लगवाएं एवं साथ ही साथ यह भी संदेश दिया जा रहा है कि हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है और भारत को जिताना है एवं सभी की हिम्मतों को बढ़ाना है। इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा सहित पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा।