नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा विगत एक माह से अनुनय विनय के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु समग्र रूप से प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर अतिक्रमण हटाने के लिये प्रेरित किया गया किन्तु पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ। ऐसे में आज रविवार की सुबह से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी, सोनांचल बस स्टैंड सहित गोपालदास मार्ग वार्ड क्र. 10 सहित अन्य स्थलों पर समग्र स्वच्छता अभियान एवं अतिक्रमण हटाने हेतु प्रयास किया गया।
नपा सीएमओ सुश्री कमला कोल द्वारा बताया गया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर रविवार की सुबह गोपालदास मार्ग पर वार्ड क्र. 10 में सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने वाले अतिक्रमणकारियों को पूर्व में सख्त हिदायत दी गयी थी जो कि पूरी तरह से बेअसर साबित हुई थी ऐसे में नपाकर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन चलवाकर सार्वनजिक मार्ग को बहाल किया गया।
नपा सीएमओ ने बताया कि मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर ग्रेडिंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्तर पर कार्यों को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में सभी नगरवासियों से अपील की जाती है कि वे सभी इस मुहिम से जुड़ें और ना तो खुद अतिक्रमण एवं गंदगी करें ना ही अपने पड़ोसियों को करने दें।
अब से बाजार क्षेत्र में चलेगा नपा का बुल्डोजर: कमला
सीएमओ सुश्री कमला कोल ने बताया कि विगत एक माह से शहर को साफ स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में अनुनय-विनय एवं समझाइस का दौर चल रहा है। जिसमें स्थानीय व्यापारी भाईयों का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हुआ है किन्तु इन्ही में से कुछ चिहिंत व्यापारी जो स्थानीय संब्जी मंडी के इर्द-गिर्द एवं सोनांचल बस स्टैंड मेन सार्वजनिक मार्ग एवं कई स्थलों पर अवैध अतिक्रमण किये हैं, साथ ही नगर पालिका अधिनियम के विरूद्ध गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। ऐसे समस्त नियम विरूद्ध व्यापार को गति देने वाले चिहिंत व्यापारी एवं नगर पालिका क्षेत्र के 24 वार्डो में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध 7 दिसम्बर से अतिक्रमण हटाने की गति तेज कर दी जायेगी।