सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
ब्र्ट््
चुरहट। पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। जहां एक ओर लगातार बालिकाओं व महिलाओं को संबल प्रदान करने, समाज को जागरूक करने व महिलाओं को उनका सम्मान और अधिकार दिलाने के साथ नारी उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सरकार द्वारा हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं निर्भया सेना नामक समाजसेवी संगठन नारी सशक्तिकरण, बालिकाओं को संबल प्रदान करने, उन्हें शिक्षा व सुरक्षा प्रदान करने के लिए जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और समाज में हो रहे कुकृत्यो पर लगाम लगाने के लिए आंदोलन भी किए जाते हैं।
इसी क्रम में निर्भया सेना सीधी जिलाध्यक्ष दीपक सिंह गहरवार द्वारा चुरहट में शिक्षक अजीत नामदेव के घर पर वरिष्ठ गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुल 15 बालिकाओं के मध्य कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दहेज प्रथा, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई।
इस प्रकार से निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। एवं सभी प्रतिभागी बालिकाओं को पेन देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रांजलि कंप्यूटर के संचालक विजय सोनी, एवी स्मार्ट कोचिंग संस्थान के संचालक अजीत नामदेव व निर्भया सेना सीधी जिलाध्यक्ष दीपक सिंह गहरवार के अथक परिश्रम व संचालन से संपन्न हुआ।
अपने एवी स्मार्ट कोचिंग संस्थान में नन्हें बालक बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक अजीत नामदेव व उनके सहयोगी प्रांजलि कंप्यूटर के संचालक विजय सोनी ने निर्भया सेना सीधी जिलाध्यक्ष दीपक सिंह गहरवार से आगे के सभी सामाजिक कार्यक्रमों को साथ मिलकर करने की बात कही है। साथ ही नगर परिषद चुरहट कार्यालय में कार्यरत सचिन नवैत द्वारा रामावतार पटेल, सीएमओ नगर परिषद चुरहट से बात करके सभी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र दिलाने की घोषणा की है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि सुखनंदन सोनी, विशिष्ट अतिथि आचार्य प्रदीप नामदेव, विशिष्ट अतिथि शिक्षिका साधना नामदेव, आचार्य राजबहोर विश्वकर्मा, आचार्य सुमंतलाल रजक, आचार्य अरुण कुमार पटेल, आचार्य अभिषेक कुशवाहा, आचार्य अजीत नामदेव, विजय सोनी, सचिन नवैत व सिद्धांत पाण्डेय सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।