सीधी। भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रादेशिक ई चिंतन पर प्रदेश संगठन प्रभारी मुरलीधर राव ने राष्ट्रीय सुरक्षा, हमारा राष्ट्रीय संकल्प पर व्याख्यान दिया, जिसमें पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ राजेश मिश्रा, जिला महामंत्री अशोक पटेल शामिल हुए ।
वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन प्रभारी श्री राव ने कहा कि मोदी सरकार न केवल देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को चाग चौकस बल्कि आत्मनिर्भर भारत मिशन के अंतर्गतपनडुब्बी,मिसाइल, तोप, टैंक, गोला बारुद,गन एवं अन्य सामरिक संयंत्रों का व्यापक स्तर पर निर्माण कर, निर्यात करने की छमता विकसित की है।इस के पहले की कांग्रेस की सरकारे विदेशों के सामने घुटने टेकती थी किंतु मोदी सरकार आते ही हम विश्व से आंख में आंख डालकर बात करते हैं। राफेल देने वाले फ्रांस को हमने मिसाइलें दी।
भारत ही नहीं विदेशों में भी मोदी मोदी का नारा गूंजते हमने देखा और सुना है। वैश्विक महामारी कोरोना कॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से बिना किसी बड़ी छति के हमनें निजात पाई और वैक्सीन केवल बनाई ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों को दान भी की। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान मोदी जी के नेतृत्व में सफलता देश में हो रहा है।
इस पुनीत कार्य में देश की जनता जनार्दन के साथ-साथ पार्टी का प्रतीक कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा ही संगठन के मिशन में जुटा हुआ है। मोदी जी ने पडोसी देशो के साथ-साथ विकसित देशो अमेरिका, रूस, फ्रांस, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया के साथ बराबरी के व अच्छे बनाएं हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान वर्चुअल बैठक के पश्चात कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अन्य के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर और स्वावलंबन के साथ निरंतर अग्रसर है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विक्रम सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्रमणि दुबे, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निशांत मिश्रा कंपू, मोर्चा मीडिया प्रभारी तुषार द्विवेदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह वर्चुअल कान्फ्रेस मध्य प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर की गई, जिसमें प्रदेश कार्य समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।