नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कक्षा चार में पढ़ने वाली एक नौ वर्षीय मासूम के साथ रेप की घटना ने एक बार फिर से समाज को शर्मसार कर दिया। एक नाबालिक बालिका जो कि कक्षा चार में अध्ययनरत थी, उसके साथ बलात्कार कर उसे मरा हुआ समझकर जंगल में फेंक दिया। बता दें कि बाल्मीकि प्रजापति मासूम बच्ची के पास स्कूल गया और मासूम बच्ची से यह कहकर कि तुम्हारे पापा बुला रहे हैं, मेरे साथ चलो। और बच्ची को ले जाकर जंगल में बलात्कार किया। और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं बलात्कार के बाद मासूम बच्ची के साथ मारपीट की और बच्ची को मरा हुआ समझकर जंगल में छोड़ दिया। बेहोश हो चुकी मासूम को जैसे ही होश आया, वह धीरे धीरे जंगल से रोड पर आई और अपने घर पहुंची, जहां परिजनों ने उसे मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की। घटना की जानकारी के बाद मानपुर पुलिस ने धारा 376 पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दरिंदगी के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे लेकर उमरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की सूचना पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया, हालांकि मानपुर पुलिस ने चंद घण्टों में आरोपी बाल्मीकि प्रजापति को पकड लिया।