नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कई दिनों से चल रहे कयासों पर रविवार सत्रह जुलाई को पूर्ण वीराम लग गया। नतीजे आने के बाद चुनावी मैदान में जुटे प्रत्याशियों में कुछ के चेहरे परिणाम आने के बाद खिल उठे, तो कई प्रत्याशियों में मायूसी छाई रही। बता दें कि मतदान के बाद पिछले कई दिनों से चाय और पान के ठेले पर महज चुनावी गणित का ही आंकलन लगाया जा रहा था, लेकिन रविवार को नगर परिषद नौरोजाबाद के परिणाम आने के बाद कई नेताओं की गणित फ़ैल हो गई, तो कई नेताओं का एग्जिट पोल सफल रहा। इसी बीच कड़े संघर्ष के बाद नौरोजाबाद नगरी निकाय में 7 भाजपा, 5 कांग्रेस और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने विजय परचम लहराया। 15 वार्डों वाली नौरोजाबाद नगर परिषद के लिए जीत का ताज पहनने वाले प्रत्यासीयों में वार्ड 1 से भाजपा प्रत्याशी कुशल बाई, वार्ड 2 से कांग्रेस प्रत्याशी रामप्यारी, वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी, वार्ड 4 से कांग्रेस उम्मीदवार सतीलाल बैगा, वार्ड 5 से कांग्रेस उम्मीदवार मेनिका कोल, वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बिलोकनाथ, वार्ड 7 से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष नारायण सिंह, वार्ड 8 से भाजपा प्रत्याशी सावित्री साकेश, वार्ड 9 से भाजपा उम्मीदवार नंदलाल, वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी मुकेश कुमार उपाध्याय, वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्याशी नईम उल्ला बेग, वार्ड 12 से कांग्रेस प्रत्याशी इसरत जहां, वार्ड 13 से भाजपा उम्मीदवार प्रमोद सिंह, वार्ड 14 से भाजपा उम्मीदवार दीपा बाई एवं वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी परवत सिंह गोंड ने जीत दर्ज की।