आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। सीधी नगर पालिका की सीएमओ कमला कोल ने नवीन पदभार ग्रहण करने के बाद कर्मचारियों से सख्त लहजे में कहा कि शहर की स्वच्छता से कोई समझौता नहीं होगा। कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा।
शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल ने विगाभीय कर्मचारियों से शहर से बारे में जानकारी लेते हुआ कहा कि आज पूरे देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर हमारे प्रदेश में स्थित हैं। विगत चार वर्षों से इंदौर पूरे देशभर में स्वच्छता के मामले में अव्वल बना हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा योगदान वहां के नगर निगम के कर्मचारियों का हैं। हमें उनसे सीख लेने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शहर की स्वच्छता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। यहां के कर्मचारियों को इसके लिए अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि शहर के मुख्य स्थानों के अलावा कालोनियों और बस्तियों में भी स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। कर्मचारी सुनिश्चित करें शहर की सभी नालियों का सफाई नियमित अंतराल में हो रही है कि नहीं, साथ ही कालोनियों में सफाई व्यवस्था कैसी है इसका भी ध्यान दें। इसके अलावा शहर में कूड़े के ढेर न लगे इसका विशेष रूप से ध्यान दे।
सीएमओ कमला कोल ने कर्मचारियों के साथ चर्चा में कहा कि शहर में गंदगी करने वाले लोगों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों के खिलाफ त्वरित विभागीय कार्रवाई करें। इस मामले में किसी भी तरह की हीलाहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा की अगर शहर के सभी लोग मिलकर स्वच्छता के नियमों का पालन करें तो निसंदेह रूप से सीधी भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल अंक प्राप्त करेगा। इसके साथ ही सड़कों और मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लेकर विशेष कार्ययोजना बनाएं।