आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। सीधी के नवागत कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने मंगलवार दोपहर को कलेक्टर कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। नवागत कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने स्थानांतरित कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से कार्यभार ग्रहण किया।
कलेक्टर कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने अधिकारियों के साथ वार्ता की। गौरतलब है कि कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है इससे पहले वो राजस्व विभाग में वरिष्ठ पद थे।
इस अवसर पर, पूर्व कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे, जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, पत्रकार आनंद अकेला, पत्रकार धर्मेंद्र सोनी समेत कई अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।