नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन कड़े रुख में नजर आ रहा है। जहां एक ओर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लोगों से वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने के लिए आग्रह कर रहे हैं, और फोन से भी संपर्क कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों को भी निर्देशित किया है, कि वैक्सीन डोज के बग़ैर ग्राहकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए। हालांकि उमरिया कलेक्टर के इस निर्देश का जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक सहयोग करते हुए पेट्रोल और डीजल नहीं दे रहे हैं, इससे लोगों को थोड़ा परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लोगों का मानना है कि यह जिले में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन और कोविड से बचाव का अच्छा जरिया है। वहीं जमुना पेट्रोल पम्प के संचालक ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ही पेट्रोल दिया जा रहा है, जिन ग्राहकों ने वैक्सिनेशन की एक डोज और समय पूर्ण होने के पश्चात दूसरी डोज का वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उन्हीं को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जा रहा है, साथ ही उनसे खेद व्यक्त करते हुए अपील की जा रही है, की कोविड संक्रमण से अपना, परिवार और समाज का बचाव करते हुए वैक्सिनेशन कराएं।