नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बीटीआर में वन्यजीवों के शिकार मामले में आज एक शिकारी को टाइगर रिजर्व के अमले ने जंगली सुअर के मांस सहित शिकारी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि मामला बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर का है। जंगली सुअर के शिकार के बाद मोतीलाल जयसवाल ग्राम नरबार में घर पर जंगली सुअर का शिकार कर मांस पका रहा था, मुखबिरों के द्वारा वन अमले को सूचना मिली, जिसके पश्चात मानपुर परिक्षेत्राधिकारी सहित दल द्वारा दबिश देते हुए आरोपी को मांस सहित गिरफ्त में लिया गया। वहीं अन्य साथीयों के फ़रार होने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। जबकि वन्यजीव शिकार मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को आज जिला न्यायालय में पेश किया गया।