सीधी
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी द्वारा अशासकीय विद्यालयों के संचालक और प्राचार्य की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुईथी। बैठक में कलेक्टर श्री चैधरी द्वारा सभी संचालक और प्राचार्यों को शासन के नियमानुसार शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त अन्य कोई फीस छात्रों और अभिभावकों से प्रभारित नही करने के निदेर्श दिये थे ।
कलेक्टर श्री चौधरी ने प्राचार्यों और संचालकों से किसी भी विद्यार्थी के टी.सी. नहीं रोकने के लिये समझाईस दिया था । उन्होने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की टी.सी. रोके जाने से उसके भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, इसलिये नियमानुसार एवं समय सीमा में टी.सी. जारी करें।
संचालकों एवं प्राचार्यो को सभी प्रकार की समस्यायें लिखित में दिये जाने का सुझाव दिया गया और आस्वस्त किया कि आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा।
संचालकों एवं प्राचार्यो द्वारा जिला प्रशासन द्वारा दिये गये सहयोग एवं सकारात्मक सहयोग के लिये कलेक्टर श्री चौधरी का आभार व्यक्त किया था ।
किन्तु अभी भी कई विद्यालय जिनमे बड़े नाम वाले विद्यालय शामिल हैं द्वारा छात्रों के अभिभावकों से वर्ष भर की फीस शिक्षण शुल्क के नाम वसूली की जा रही है ऐसा न करने पर अभिभावकों को टी सी के लिए परेशान किया जा रहा है।
अभिभावकों के समक्ष एक संकट और है जिसमे निजी विद्यालय द्वारा छात्रों की मैपिंग और फीडिंग बिना एडमिशन के की जा रही है जिसके कारण भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।इस ओर भी प्रशाशनिक अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह एवं डाॅ. सुजीत कुमार मिश्र ए.पी.सी. आर.एम.एस.ए. और अशासकीय विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य उपस्थित थे।