नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के तहत होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा आज अंतिम दिन भी नाम निर्देशन का दौर जारी रहा। रिटर्निंग आफीसर मानपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन 20 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य हेतु 38, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 160, सरपंच पद हेतु 368 तथा पंच पद हेतु 1529 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। मिली जानकारी अनुसार जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 15 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 2 से 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 3 से 6 नाम निर्देशन पत्र, तथा वार्ड क्रमांक 4 से 8 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए है। जबकि जनपद पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 13 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 2 से 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 3 ये 10 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 4 से 11 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 5 से 7 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 6 से 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 7 से 10 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 8 से 5 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 9 से 8 नाम निर्देशन पत्र , वार्ड क्रमांक 10 से 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 11 से 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 12 से 7 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 13 से 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 14 से 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 15 से 6 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 16 से 3 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 17 से 6 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 18 से 5 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 19 से 6 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 20 से 6 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 21 से 10 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 22 से 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड क्रमांक 23 से 2 नाम निर्देशन पत्र तथा वार्ड क्रमांक 24 से 3 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए है। वहीं सरपंच पद हेतु 58 पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए 368 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए है, जिसमेे 21 पिछड़ा वर्ग है। 1098 पंच के चुनाव हेतु 1529 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है, जिसमें 215 पिछड़ा वर्ग है। वहीं अभ्यर्थियों द्वारा जारी नाम निर्देशन पत्रों की संबंधित रिटर्निग आफीसरों द्वारा संवीक्षा की गई। आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक जेसी भट्ट की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। जे सी भट्ट प्रेक्षक द्वारा जिलापंचायत के 4 वार्ड एवं मानपुर जनपद के 24 क्षेत्रों हेतु की जा रही संवीक्षा का निरीक्षण किया गया।