(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ विभागों के रिक्त पदों पर स्थाई कर्मीयों/दैनिक वेतनभागी/सुरक्षा श्रमिकों के नियमितीकरण को लेकर आज मंगलवार को उमरिया कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला दण्डाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भट्ट के अगुवाई में स्थायी कर्मी कल्याण संघ के बैनर तले सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्र.-एफ-5-1/2013/1/3 भोपाल दिनांक 07 अक्टूबर एवं 2016 एवं 6 सितम्बर 2021 का संदर्भ देते हुए नियमितीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्थाई कर्मियों ने बताया, कि प्रदेश के स्थाई कर्मियों/दैनिक वेतनभागी/सुरक्षा श्रमिक 25-30 वर्ष से लगातार कार्य करने के बाद भी नियमितीकरण व मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आज ज्ञापन के माध्यम से पुनः शासन के आदेशों का स्मरण कराते हुए उक्त कार्यवाही शीघ्र करने का आग्रह किया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भट्ट ने कहा, कि रिक्त पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार पहले भी ज्ञापन सौंपकर स्थाई कर्मियों को नियमित करने की कार्यवाही करने का आग्रह किया गया था, किंतु आदेश होने के बाद भी आज दिनांक तक नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की गई। यदि रिक्त पदों पर नियमितीकरण की कार्यवाही को जल्द ही पूर्ण नहीं की गई, तो आगे आन्दोलन का रास्ता अपनाएंगे।