शनिवार का दिन शनि देव और हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन लोग शनि के मंदिरों में जाकर तेल चढ़ाकर दीए जलाते हैं। ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव 700 साल बाद मेष, धनु, सिंह और मिथुन राशि के जातकों पर खास कृपा कर रहे हैं। प्रत्येक राशि सूरज के आभा चक्र में आने वाले एक तारामंडल से संबंध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है। जैसे मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल। इन राशि वाले जातकों को शनिदेव की कृपया का पूरा लाभ मिलने वाला है।
नौकरी व्यवसाय में मिलेगी सफलता
नौकरी पेशे वाले लोगों को अपने काम में सफलता हासिल होगी। व्यापारियों के आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। किसी नई तकनीक को अपनाने से आपके व्यापार में वृद्धि होगी साथ ही उत्पादन कार्य भी बढ़ सकता है। ऑफिस में आपको सबका साथ मिलेगा।
स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी होगी दूर
सेहत संबंधी परेशानियों का अंत होगा। कोई काम इच्छा अनुसार पूरा होने पर जीवनसाथी आपसे खुश होंगे। आप खुद को तरोताजा और साहसी महसूस करेंगे। आपको किसी नए कॉन्टैक्ट से बड़ा फायदा होने आसार बन रहे हैं। आपके पुराने कर्जों और उलझनों का निपटारा हो सकता है।
आप अपने परिवार को समय देंगे। काम के सिलसिले में आपके नतीजों में गुणवत्ता आएगी और आपका काम लोगों की नजर में आएगा। संतान की प्रगति से सगे-संबंधी खुश नजर आएंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी।
आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कॅरियर में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। क्रोध के अतिरेक से बचें। सुख-शांति बनी रहेगी। किसी मित्र के सहयोग से आय के स्त्रोत विकसित हो सकते हैं। अफसरों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यक्षेत्र का विस्तार हेगा। समाज में आपके गुणों की प्रशंसा होगी। जो लोग संगीत या गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह पर अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आप डिनर करने का प्रोग्राम बना सकते हैं।