सिंगरौली
प्रथम न्याय न्यूज़ वेब न्यूज के सिंगरौली जिले के सरई अञ्चल के पत्रकार एवं युवा समाजसेवी शारदा कुशवाहा के ऊपर 5 जून 2021 की मध्य रात्रि को घर में घुसकर पांच से छह हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया ।
गनीमत रही कि हमलावर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।
ज्ञात हो कि शारदा कुशवाहा पंचायत छमरछ में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को लगातार उजागर कर रहे थे । पीड़ित का आरोप है कि इसी बौखलाहट की वजह से हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।
घटना के वक्त परिवार के अन्य सभी लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे , जिन्हें बंधक बनाकर हमलावर सो रहे पीड़ित के कमरे में घुसे और धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बल्कि उनके इरादे और भी खूंखार थे जिसमें वे मार कर फांसी के फंदे में लटकाने की तैयारी भी कर चुके थे जिसके प्रमाण घटनास्थल पर मिले है ।
पीड़ित के द्वारा यह भी बताया गया कि जुलाई 2020 में मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है जिसकी लिखित सूचना निगरी चौकी में मेरे द्वारा दी गई थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया जिसके कारण आरोपी पुनः से घटना को अंजाम देने हेतु घर तक आ गए ।
घटना में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं जिन का इलाज जिले के निजी अस्पताल में चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों की संख्या 5 से 6 थी।
जिनमें से 2 लोगों की पहचान भी पीड़ित द्वारा की गई है ,जिसकी लिखित सूचना नजदीकी पुलिस चौकी निगरी को दी जा चुकी है वहीं अब तक इस घटना को 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है । पुलिस का इस प्रकार का रवैया कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में है,
बीते दिनों धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी डींगे हांकी गई थी , जिसमें कहा गया था कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है
किंतु उक्त घोषणा का अपराधियों में कोई भय नही ।
भ्रष्टाचार को उजागर करना पत्रकार का धर्म है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार जगत पर हुए हमले से इस कम से कम मुख्यमंत्री की इस घोषणा की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।सिंगरौली जिले में आये दिन किसी न किसी पत्रकार पर हमला किया जा रहा है जो सिंगरौली पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करता है ।
क्या अब पत्रकार सुरक्षित नहीं रहेंगे यह सबसे बड़ा सवाल उभर कर सामने आ रहा है।