चुरहट
: चुरहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचोखर में एक सड़क ऐसी भी है जो मुख्य मार्ग को नधई टोला से आपस में जोड़ने का कार्य करती है। इस सड़क के माध्यम से गांव के छोटे छोटे बच्चे आंगनवाड़ी क्रमांक 4 में पढ़ने के लिए भी जाते हैं, परंतु! दुर्भाग्य इस बात का है की, आजादी को वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा सड़क की सौगात इस गांव को नहीं दिलाई गई, यह सड़क रामपति पटेल के घर से आंगनवाड़ी क्रमांक 4 तक पूरी तरह से खराब हैऔर यह सड़क रामपति पटेल के घर से लेकर ग्राम प्रधान के घर के बगल से होते हुए मुख्य मार्ग में मिल जाती है।
कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के मौसम में इस सड़क में चारों ओर कीचड़ फैल जाता है और लोगों को आवागमन में काफी समस्याएं होने लगती हैं परंतु! स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आए दिन लोग परेशान होते रहते हैं।
यदि कभी किसी भी मरीज को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाना हो तो इस सड़क से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है आए दिन वाहनों के कीचड़ में धंसने की समस्याएं बनी रहती हैं और पैदल निकलते समय लोग फिसल कर कीचड़ में गिर भी जाते हैं ।
अब देखना यह है की ग्राम पचोखर के लोगों को सड़क की सौगात कब तक में मिलती है? क्या प्रशासन अभी भी आंखें बंद करके मौन बना रहेगा? क्या लोगों को आगे भी इसी तरह से समस्याएं झेलनी पड़ेगी? या फिर प्रशासन द्वारा जनता को सड़क की सौगात दिलाई जाएगी।