नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। सुर्खियों में रहने वाला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक फ़रमान के बजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल पार्क प्रबन्धन ने एक नोटिस चस्पा किया है, जिसमें वह पार्क सफ़ारी के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पार्क सफ़ारी के दौरान जाने वाले चालक और गाइडों के द्वारा टाइगर के अजब गजब कारनामों के वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जाते थे, जिसके बाद पार्क प्रबंधन ने सफारी के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित का आदेश जारी कर दिया है, और पाए जाने पर कार्यवाही और जुर्माना किए जाने का नियम बनाया है। लिहाजा इसके बाद से गाइड और चालकों के लिए एक परेशानी खड़ी हो गई है। हालांकि इस मामले को लेकर बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व संयुक्त संचालक लवित भारती ने बताया कि इसके पीछे की वजह यह है कि चालक और गाइडों द्वारा मोबाइल के माध्यम से जिस स्थान पर टाइगर दिखता था वहां भीड़ एकत्रित कर ली जाती थी, नियंत्रण को लेकर ऐसा किया गया है। वहीं पर्यटकों को लेकर जाने वाले चालक और गाइड उन्हें छोड़ फोटोग्राफी में व्यस्त हो जाते थे। कई बार तो मोबाइल के साथ बड़े कैमरे भी लेकर जाते थे, जिस वजह से पर्यटकों को मन मुताबिक़ सेवाएं न देकर गाइड और चालक फोटोग्राफी में व्यस्त हो जाते हैं, इसकी शिकायत मिलने के दौरान मोबाइल बग़ैरा सिर्फ चालकों और गाइडों के लिए प्रतिबंधित किया गया है, उलंघन करने पर जुर्माने भी लगाए जाएंगे। ग़ौरतलब है कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की घनी आबादी और उनके मनमोह लेने वाले कारनामे पर्यटकों को आकर्षित कर लेते हैं, जो भी इनकी कहानी सुनता य पढ़ता है वे बांधवगढ़ की ओर खिंचे चले आते हैं, ऐसे में पर्यटकों की अच्छी खातिरदारी के लिए प्रबंधन ने उन्हें कोई डिस्टर्बेंस न हो सके को लेकर एक सख़्त कदम उठाया है।