सीधी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजया दशमी के दिन हुई थी ।तब से निरंतर विजया दशमी के दिन दुनियाभर में संघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संघ उत्सव मानता है ।विजया दशमी उत्सव संघ के प्रमुख उत्सवों में से एक है ।इसी तारतम्य में सीधीनगर का विजया दशमी उत्सव 9 अक्टूबर को पूजा पार्क में पथ संचलन के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माननीय जिला संघचालक डॉ उदयशंकर श्रीवास्तव जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग कार्यवाह श्री अंजनी जी पांडे ने की । कार्यक्रम के मुख्यशिक्षक शरद जी रहे ।