संवाददाता सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
चुरहट। दिन सोमवार दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को चुरहट पुलिस द्वारा आने वाले त्योहारों एवं कोविड-19 के दुष्प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए चुरहट तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी व चुरहट थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल की उपस्थिति मे नवरात्रि व दशहरा त्योहार के साथ अन्य समस्त त्योहारों व कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए गणमान्य नागरिको, ग्राम सरपंच, सचिव पटवारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, कोटवारो को कोविड-19 संबंधी शासन के द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समस्त त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु निर्देश दिये गए।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक में उपस्थित समस्त लोगों से सुझाव मांगे गए तथा उनके विचारों को सुना गया, व लोगों को कोविड-19 जैसी घातक बीमारी को ध्यान में रखते हुए अपने आसपास के समस्त लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया गया तथा जहां तक संभव हो अपने घरों में रहकर शांतिपूर्ण प्रकार से त्यौहार मनाने की बात कही गई।
शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से चुरहट तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी, थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल चुरहट नगर परिषद चुरहट आर आई विजय सिंह, व्यापारी संघ चुरहट अध्यक्ष उमेश गुप्ता, विनय सोनी भाजपा युवा मोर्चा चुरहट मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, भैया सोनी, अनुसूईया प्रसाद सोनी एवं पत्रकारों में अंबुज तिवारी, सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई) व मानिक लाल गुप्ता सहित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।