आज सीधी में कांग्रेस के बड़े युवा नेता विक्रांत भूरिया का आगमन हुआ । बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में आयोजित साइकिल रैली समापन समारोह के दौरान
अस्पताल चौराहा में बैरिकेट्स लगाकर नाम मात्र की पुलिस तैनात कर पुलिस प्रशासन यह मान कर बैठा था कि साधारण रैली है कोई अप्रिय घटना नही होगी ।
यद्यपि विगत कुछ हफ्तों से मझौली प्रकरण के कारण पुलिस की नींद हराम है और आज जब उस गुत्थी से पर्दा हटा तो सीधी में नया कांड होते होते बचा।
उक्त रैली के दौरान अस्पताल चौक में नाम मात्र की बैरिकेटिंग कर भीड़ को रोकने के प्रयास के दरमियान युवा कांग्रेस के युवा बैरिकेटिंग तोड़ते हुए जब आगे निकल गए उस दौरान गंभीरता का आकलन हुआ।
lतब जाकर आनन फानन में पानी की बौछारें भी युवा नेताओं पर की गई लेकिन वो रुकने को तैयार नहीं थे।
इस दौरान पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री का पुतला दहन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे बाद युवा कांग्रेस के इस आंदोलन को एक तरहसे कांग्रेस की डूबती नैया को पार लगाने की उम्मीद के रुप में देखा जा रहा है और ऐसे ही तना तनी की रैलियों की उम्मीद आगे भी रहेगी ।देश और प्रदेश में कांग्रेस की खिसकती जनाधार को इस रैली ने मानो संजीवनी दिखा दी है ऐसा माना जा रहा है खैर देश और प्रदेश की तरह सीधी में भी कांग्रेस का हाल बेहाल है ।
अब देखना यह है कि क्या यह उग्रता कांग्रेस को फायदा दिलाएगी या नुकसान यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिर भी इस रैली ने सीधी की शांति प्रिय जनता के मन को एक बार फिर से उद्वेलित कर दिया है और बाजार के बीच हुई आज की घटना ने तथाकथित व्यापारी नेताओं की कलई भी खोल दी है जिनके व्यक्तिगत हित के आगे बाकी व्यवसायी पीछे हो जाते हैं ।